रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वें स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत
Advertisement
पीएम मोदी का दो दिवसीय कोलकाता दौरा आज से, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वें स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत
रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वें स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महानगर स्थित चार रेनोवेटेड (नवनिर्मित) हेरिटेज इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह 11 और 12 जनवरी को दो दिवसीय यात्रा पर कोलकाता आ रहे हैं.शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता की चार हेरिटेज इमारतों ओल्ड करेंसी […]
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महानगर स्थित चार रेनोवेटेड (नवनिर्मित) हेरिटेज इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह 11 और 12 जनवरी को दो दिवसीय यात्रा पर कोलकाता आ रहे हैं.शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता की चार हेरिटेज इमारतों ओल्ड करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेडियर हाउस, मेटकाॅफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हॉल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उनका नवीनीकरण केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया है. यहां पुरानी दीर्घाओं को क्यूरेट करने के अलावा नयी प्रदर्शनियों के साथ प्रतिष्ठित दीर्घाओं का नवीनीकरण किया गया है.
यह नवीकरण अभ्यास देश के विभिन्न मेट्रो शहरों में प्रतिष्ठित इमारतों के आस-पास सांस्कृतिक स्वरूप विकसित करने के लिए मंत्रालय की पहल का हिस्सा है. कोलकाता के साथ शुरुआत के बाद अब यह पहल दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और वाराणसी में भी की जायेगी.
शनिवार को प्रधानमंत्री मिलेनियम पार्क में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हावड़ा ब्रिज पर लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बेलूर मठ भी जायेंगे. रविवार को मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वें स्थापना दिवस पर नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन फंड में कमी को पूरा करने के लिए अंतिम निबटारे के तहत 501 करोड़ रुपये का चेक भी भेंट करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement