बुधवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा
कोलकाता : कोलकाता समेत राज्य भर में ठंड का कहर शुरू हो गया है. बुधवार को तापमान में अचानक तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बुधवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मंगलवार को यही तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस पर था. विभाग की ओर से बताया गया है कि सप्ताहांत में कोलकाता का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर जा सकता है, जो सामान्य से दो डिग्री कम होगा. हालांकि 15 डिग्री सेल्सियस तापमान को सामान्य माना जाता है, इसलिए बुधवार को तीन डिग्री कमी के बावजूद तापमान सामान्य से अधिक है.
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि पश्चिमी हवायें पश्चिम बंगाल से विदा नहीं हो रही थीं. इसकी वजह से ना तो तापमान कम हो रहा था और ना ही बादल छंट रहे थे. बारिश की भी संभावना थी. अब ये हवाएं पश्चिम बंगाल से विदा हो चुकी हैं और उत्तरी हवाएं अबाध तरीके से प्रवेश कर रही हैं.
बिहार : उत्तर प्रदेश समेत उत्तर पश्चिमी राज्यों से सर्द हवाएं पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने लगी हैं. इसी वजह से तापमान में कमी दर्ज की गयी है. विभाग की ओर से बताया गया है कि आगामी 72 घंटे तक इससे तापमान में कमी का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि शुक्रवार से तापमान में एक बार फिर थोड़ी बहुत बढ़ोतरी की आशंका है, क्योंकि पश्चिमी हवाएं फिर प्रवेश करेंगी.
विभाग की ओर से बताया गया है कि उत्तर बंगाल में आगामी कई दिनों तक घना कोहरा पड़ेगा, जिसकी वजह से दृश्यता घटेगी, इसलिए सड़कों पर गाड़ियों की गति काफी कम रखने का सुझाव दिया गया है, ताकि दुर्घटनाओं को टाला जा सके.
हालांकि कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में हल्का कुहासा गिरेगा. आगामी कई दिनों तक उत्तर बंगाल में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहेगा और पश्चिमी जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने पहले ही संभावना व्यक्त की थी कि दिसंबर महीने के मध्य से तापमान में गिरावट शुरू हो जायेगी, जो आधिकारिक तौर पर बुधवार से शुरू हुई है.