बंगाल में संगठन के विस्तार के दायित्व में था आरोपी
Advertisement
हिंसा में एआइएमआइएम का राज्य प्रमुख गिरफ्तार
बंगाल में संगठन के विस्तार के दायित्व में था आरोपी एनआरसी व सीएए के खिलाफ पार्क सर्कस में लोगों को भड़काने व पुलिस से उलझने के आरोप में हुई गिरफ्तारी कोलकाता : महानगर में एनआरसी व सीएए के खिलाफ गत शुक्रवार को पार्क सर्कस में सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन करने व प्रदर्शन कर रहे […]
एनआरसी व सीएए के खिलाफ पार्क सर्कस में लोगों को भड़काने व पुलिस से उलझने के आरोप में हुई गिरफ्तारी
कोलकाता : महानगर में एनआरसी व सीएए के खिलाफ गत शुक्रवार को पार्क सर्कस में सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन करने व प्रदर्शन कर रहे लोगों को भड़का कर हिंसक रूप देने की कोशिश करने के अलावा पुलिस से उलझने के आरोप में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के बंगाल के संगठन प्रमुख जमीरुल हसन को गिरफ्तार किया गया है. उसे सोमवार दोपहर को बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि गत शुक्रवार को पार्क सर्कस में हुए सड़क अवरोध के दौरान स्थिति को भड़का कर हिंसक रूप देने व बाधा देने पर पुलिस से उलझने के आरोप में जमीरुल की पुलिस को तलाश थी. बुधवार दोपहर को उसके बेनियापुकुर इलाके में आने की सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया जायेगा.
ज्ञात हो कि कोलकाता पुलिस की तरफ से काफी पहले ही इसे स्पष्ट कर दिया गया था कि महानगर में किसी भी तरह की हिंसा फैलानेवाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी. पार्क सर्कस की घटना के बाद जमीरुल की गिरफ्तारी इसी का एक नतीजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement