कोलकाता : एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर के हाजरा क्रॉसिंग के पास प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रियों की ओर से राज्य में एनआरसी लागू करने को लेकर आये दिन की जा रही सियासी टिप्पणियों को लेकर नाराजगी जतायी. दक्षिण कोलकाता कांग्रेस कमेटी के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र पर बांटने की सियासत करने का आरोप लगाते हुए हाजरा क्रॉसिंग के पास विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जम कर भाजपा विरोधी नारे भी लगाये. साथ ही स्पष्ट कर दिया गया कि राज्य में किसी भी कीमत पर एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. इतना ही नहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में मारे गये राज्य के पांच नागरिकों की हत्या के लिए भी केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
इसके अलावा महंगाई सहित आर्थिक मंदी व राज्य में हो रहे हिंसात्मक सियासत के लिए भी भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर अपना गुस्सा व्यक्त किया. मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए दक्षिण कोलकाता कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने कहा कि वित्तीय मंदी के लिए केवल देश के प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं.