कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट को शनिवार शाम छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ ओड़िशा से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की तरफ बढ़ रहा है.
बंगाल में रात तक इसके भयानक रूप लेने की आशंका को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट को बारह घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक शनिवार शाम छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट बंद रखने का निर्णय लिया गया है.