कोलकाता : पूर्व सांसद एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरुदास दासगुप्ता का गुरुवार को निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. दासगुप्ता फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे. उनके परिवार में पत्नी और बेटी हैं. अपने राजनीतिक जीवन में दासगुप्ता दो बार लोकसभा के लिए चुने गये. उन्होंने तीन बार राज्यसभा का प्रतिनिधित्व किया.
Advertisement
भाकपा नेता गुरुदास दासगुप्ता का निधन
कोलकाता : पूर्व सांसद एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरुदास दासगुप्ता का गुरुवार को निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. दासगुप्ता फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे. उनके परिवार में पत्नी और बेटी हैं. अपने राजनीतिक जीवन में दासगुप्ता दो बार लोकसभा के लिए चुने गये. उन्होंने तीन बार राज्यसभा […]
भाकपा की राज्य इकाई के सचिव स्वपन बनर्जी के मुताबिक कोलकाता स्थित आवास पर सुबह 6 बजे के करीब गुरुदास दासगुप्ता ने अंतिम सांसें लीं. उन्होंने बताया कि दासगुप्ता फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे. खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्होंने पार्टी के सभी पद छोड़ दिये थे. वह भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य बने हुए थे. 3 नवंबर 1936 को जन्मे गुरुदास दासगुप्ता को देश के दिग्गज वामपंथी नेताओं में शुमार किया जाता है.
वह 1985 में पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए. 1988 में भी वे राज्यसभा के लिए चुने गये. 1994 में वह तीसरी बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए. उन्होंने 2004 का लोकसभा चुनाव लड़ा और विजयी रहे. उस दौरान गुरुदास दासगुप्ता वित्त समिति और पब्लिक अंडरटेकिंग कमेटी के सदस्य रहे. 2009 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की. 2009 में उन्हें लोकसभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना गया. इस दौरान वे कई संसदीय समितियों में रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement