10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्धदेव को सांस लेने में परेशानी, अस्पताल में भर्ती

राज्यपाल व मुख्यमंत्री पहुंचे देखने कोलकाता : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को शुक्रवार रात 8.35 बजे सांस लेने में तकलीफ होने के कारण महानगर के वुडलैंड्स मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें अस्पताल के आइटीयू विभाग में रखा गया है. अस्पताल में भर्ती कराये जाने के दौरान उनका रक्तचाप 50/70 […]

राज्यपाल व मुख्यमंत्री पहुंचे देखने

कोलकाता : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को शुक्रवार रात 8.35 बजे सांस लेने में तकलीफ होने के कारण महानगर के वुडलैंड्स मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें अस्पताल के आइटीयू विभाग में रखा गया है. अस्पताल में भर्ती कराये जाने के दौरान उनका रक्तचाप 50/70 दर्ज किया गया, जो काफी कम है.

अस्पताल सूत्रों के अनुसार श्री भट्टाचार्य की सेहत गंभीर बनी हुई है. उन्हें खून दिया जा रहा है. उनकी चिकित्सा के लिए पांच सदस्यीय मेडिकल टीम गठित की गयी है, जिसमें सांस संबंधी रोग के विशेषज्ञ, चेस्ट व जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ भी शामिल हैं. श्री भट्टाचार्य के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने के कारण उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है.

उधर, सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रात 8.50 बजे अस्पताल पहुंचीं. शुक्रवार रात को राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी श्री भट्टाचार्य की सेहत की जानकारी लेने के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंचे. इसके अलावा माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य व राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा समेत पार्टी के अन्य नेता भी अस्पताल पहुंचे. श्री भट्टाचार्य लंबे समय से क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) से जूझ रहे हैं. पत्नी व बेटी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे.

इस बीच, उन्हें देख कर वापस लौटने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि श्री भट्टाचार्य की सेहत में अब सुधार हो रहा है. शरीर में खून की कमी है, इसलिए उन्हें रक्त चढ़ाना पड़ सकता है.

उधर, अस्पताल की सीइओ डॉ रूपाली बोस ने कहा कि पूर्व सीएम की चिकित्सा के लिए पांच सदस्यीय टीम में डॉ कौशिक चक्रवर्ती, डॉ सोमनाथ माइती, डॉ फुहाद हलीम, डॉ एसबी राय व डॉ एस पांडा हैं. उन्होंने बताया कि श्री भट्टाचार्य की सेहत में सुधार हो रहा है. अब वह बात कर पा रहे हैं. उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है. ज्ञात हो कि पूर्व सीएम की चिकित्सा घर में चल रही थी. वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाह रहे थे. गौरतलब है कि 75 वर्षीय बुद्धदेव भट्टाचार्य 2000 से 2011 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे. पश्चिम बंगाल में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद संभालनेवाले ज्योति बसु के बाद बुद्धदेव भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें