मालदा: दर्द को सीने में दबा कर लोगों को हंसाना दुनिया के मुश्किल कामों में से एक है. ढाई फीट के दो हास्य कलाकार ऐसे हैं, जो अपने दर्द को अपने सीने में ही दबा देते हैं और लोगों को खूब हंसाते हैं. रोटी-कपड़े के लिए करीब 10 सालों से ये अपने घर से दूर हैं.
ईद व अन्य किसी उत्सव के मौके पर वे अपनी जान हथैली पर लेकर सर्कस में करतब दिखा कर लोगों को हंसाते आ रहे हैं.
इन दो हास्यकारों के नाम हैं आमिर खान (42) व साहिल खान (22). आमिर कोलकाता के बड़ो बाजार इलाका व साहिल वर्धमान का रहनेवाला है. जन्म से ही ये दोनों विकलांग हैं. घर में माता,पिता, भाई-बहन सब हैं. छोटे में ही इन्हें संसार का कमान अपने हाथ पर लेना पड़ा. विकलांगता के कारण कहीं काम नही मिलने पर दोनों सर्कस में शामिल हो गये. ईद आने पर ही इन्हें घर की बहुत याद आती है, लेकिन घर जाने का कोई उपाय नहीं है.
काम चले जाने के डर से ये लोग 10 सालों से घर ही नहीं गये. आज सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चांचल श6र के कलम बागान इलाके में सर्कस के एक हाथी को सजा कर दोनों हास्य कारों ने एक के बाद एक करतब दिखाये, लोगों को हंसाये व ईद की शुभकामनाएं दी. आज इन दो हास्य कलाकारों ने हाथी के पीठ पर सवार होकर विभिन्न करतब दिखा कर लोगों का मन बहलाया व रुपये कमाये.