10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम का भतीजा बता कुलपति को धमकाया

कोलकाता: खुद को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भतीजा अभिषेक बनर्जी बताकर कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास व रजिस्ट्रार बासव चौधरी को धमकी देने के आरोप में लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने नदिया के नवद्वीप से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम शौभिक बनर्जी (27) है. उसे […]

कोलकाता: खुद को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भतीजा अभिषेक बनर्जी बताकर कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास व रजिस्ट्रार बासव चौधरी को धमकी देने के आरोप में लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने नदिया के नवद्वीप से एक युवक को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार युवक का नाम शौभिक बनर्जी (27) है. उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उसे एक अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कई दिनों से कुलपति सुरंजन दास व बासव दास को फोन पर कोई युवक धमकियां दे रहा था. धमकी में वह युवक अपने एक फेल होनेवाले मित्र को पास करवाने की मांग कर रहा था. अपनी शिकायत में कुलपति ने बताया कि फोन करनेवाला कह रहा था कि : आमी अभिषेक बोलची, आमार बोंधू के पास कोरे दिन.

आमार पीसी (मुख्यमंत्री) चाइचे कि ओ पास होए जाक. नाहोले खूब खाराब हौबे. (मै अभिषेक बोल रहा हूं, मै चाहता हूं कि मेरे दोस्त को पास कर दिया जाये. मेरी बुआ मुख्यमंत्री भी यही चाहती हैं, वरना बहुत खराब होगा). गत कुछ दिनों से दोनों के फोन में इस तरह के धमकियां आने से परेशान कुलपति ने लालबाजार जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने एक टीम भेजकर नदिया से आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी विद्यासागर कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स का छात्र रह चुका है. पुलिस को आशंका है कि अपने मित्र को पास कराने के नाम पर उससे रुपये लेने के बाद वह कुलपति को उसे पास कराने के लिए परेशान कर रहा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें