कोलकाता : पूरे देश में पेयजल का संकट बढ़ता जा रहा है. देश के कई राज्यों में कई शहरों के नाम सामने आये हैं, जहां पेयजल की काफी समस्याएं हैं और उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट भी उसमें शामिल है. लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे यहां के लोगों की समस्या को दूर करने के लिए मुद्दे को संसद में उठाऊंगी.
यह बातें बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां ने कहीं. बशीरहाट नगरपालिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंची तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने कहा कि बशीरहाट में पेयजल के साथ जल निकासी की भी समस्या है, लेकिन जल निकासी की समस्या पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही यह समस्या दूर हो जायेगी.