-बड़ाबाजार इलाके में हुई डकैती मामले में राजस्थान से एक गिरफ्तार
क्या है मामला : कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि गत वर्ष अप्रैल में जोड़ाबागान थाना अंतर्गत केके टैगोर स्ट्रीट स्थित एक व्यवसायी की दुकान में डकैती हुई थी. व्यवसायी के एक कर्मचारी के हाथ-पैर बांधकर डकैतों ने करीब 14 लाख रुपये लूट लिये. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच करने पर पुलिस को कई अहम तथ्य मिले. डकैती की घटना के एक दिन पहले डकैतों द्वारा दुकान के पास मुआयना करने और घटनावाले दिन दुकान के पास एकत्रित होना, कैमरे में कैद हो गया था. तीन आरोपियों की तस्वीरें साफ दिख रही थीं. आरोपियों को पकड़ने के लिण् बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों में उनकी तस्वीरें भी लगायी गयीं थी.
मिले थे छह लाख रुपये : दीनदयाल पर आरोप है कि डकैती के लिए उसने राजस्थान व हरियाणा से अपने कुछ साथियों को हिंदमोटर बुलाया था. आरोपी ने डकैती की योजना तैयार करने के साथ ही दुकान से संबंधित सारी जानकारी अपने साथियों को उपलब्ध करायी. हालांकि वारदात के समय वह मौजूद नहीं था. आरोप के अनुसार दीनदयाल को डकैती के हिस्से के रूप में छह लाख रुपये मिले थे. जांच में मिले कुछ तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आशंका जतायी है कि पहले भी उसने कुछ जगहों पर डकैती करवायी है. फिलहाल पूछताछ में उसके पांच साथियों के नाम का पता चला है. उनकी तलाश जारी है.