कोलकाता : 27 साल बाद अलीपुर चिड़ियाखाना में तीन शावक (शेर का बच्चा) का जन्म हुआ. विश्वास (शेर) और श्रुति (शेरनी) ने तीन शावकों को जन्म दिया. दोनों के संबंध से गत 28 जून को तीन शावक का जन्म हुआ. फिलहाल दो की स्थिति ठीक है, लेकिन एक की हालत ठीक नहीं होने के कारण उपचार किया गया और साथ ही सीसीटीवी के जरिए तीनों शावकों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, गत शुक्रवार सुबह पौने दस बजे प्रथम शावक का जन्म हुआ. उसके बाद 10.12 बजे दूसरे और 12.24 बजे तीसरे का जन्म हुआ. बताया जाता है कि 1992 साल के बाद फिर एक बार चिड़ियाखाना में तीन शावक ने जन्म लिया. जन्म लेने के बाद दूध नहीं पी पाने के कारण एक शावक की स्थिति खराब होते देख विशेष चिकित्सकों की टीम ने उसका उपचार किया. चिकित्सकों की टीम पूरी नजर रख रही है.
अलीपुर चिड़ियाखाना के एक अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है. 2017 में हैदराबाद से विश्वास और श्रुति को लाया गया था. विश्वास 12 साल का है और श्रुति मात्र सात साल की है. 27 साल बाद चिड़ियाखाना में तीन शावक ने जन्म लिया है. नये मेहमान को तीन माह बाद ही दर्शक भी देख पायेंगे. दर्शकों के लिए देखने के लिए उसे भी सामने लाया जायेगा.