7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी होगी बारिश

कोलकाता : भीषण गर्मी और सूखे से परेशान लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में लोगों के लिए राहत की खबर है. देश के कई हिस्सों में शनिवार को हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिल गये. वहीं आनेवाले कुछ घंटों में बाकी राज्यों में भी मानसून दस्तक देनेवाला है. शनिवार […]

कोलकाता : भीषण गर्मी और सूखे से परेशान लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में लोगों के लिए राहत की खबर है. देश के कई हिस्सों में शनिवार को हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिल गये. वहीं आनेवाले कुछ घंटों में बाकी राज्यों में भी मानसून दस्तक देनेवाला है. शनिवार को बिहार, झारखंड और कोलकाता में बारिश हुई. स्काइमेट की जानकारी का मुताबिक, आनेवाले 18 से 24 घंटों के अंदर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है.

वहीं, अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार महानगर में रविवार से बारिश की गति और तेज होगी. 24 व 25 जून यानी सोमवार और मंगलवार को उत्तर बंगाल में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी खाड़ी में निम्नदबाव के क्षेत्र के कारण आंधी आने की भी संभावना है. इस कारण अगले 24 घंटों तक मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें