कोलकाता : वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेइइ) बोर्ड की ओर से ई-काउंसेलिंग की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी. इसमें भाग लेने से पहले सफल परीक्षार्थियों को कुछ तैयारी करनी होगी. जिस संस्थान में उनको दाखिला लेना है, उसका अध्ययन पहले कर लें. अच्छा रैंक हासिल करनेवाले छात्रों को उनकी पसंद का संस्थान तभी मिल सकता है, जब वे प्रवेश प्रक्रिया का सही अनुसरण करेंगे.
छात्रों को रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया समझनी होगी. यह जानकारी डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड के चैयरमेन मलयेन्दु साहा ने दी. उनका कहना है कि डब्ल्यूबीजेइइ में करीब 80,000 छात्र सफल हुए हैं. सभी को बेहतर कॉलेज या अपनी पसंद का संस्थान नहीं मिल सकता है. सरकारी संस्थानों में मेरिट के आधार पर पहले मेधावियों का काउंसेलिंग के बाद चयन होगा. 25 जून से ई-काउंसेलिंग शुरू हो जायेगी. ऑनलाइन प्रणाली को लेकर छात्रों को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए.
इसमें छात्रों की ई-काउंसेलिंग से पहले छात्रों को ई-अलॉटमेंट प्रक्रिया को भी समझना जरूरी है. अपने रैंक के आधार पर कॉलेज चुनने से पहले तैयारी कर लें. हालांकि राज्य में मात्र आठ सरकारी इंजीनियरिंग संस्थान हैं, जिसमें सीमित सीटें हैं. इसमें मेरिट के आधार पर ऊंचा रैंक हासिल करनेवालों को सीट दी जायेगी.