कोलकाता : नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनआरएस अस्पताल) में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच अब चिकित्सकों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. इससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा जाने की आशंका उत्पन्न हो गयी है. शुक्रवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व आरजी कर मेडिकल कॉलेज समेत चार मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल ने इस्तीफे की पेशकश कर दी.
वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के अलावा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के 96 डॉक्टर्स, एसएसकेएम अस्पताल के 110 डॉक्टर, चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज के 16 डॉक्टर तथा उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के 14 डॉक्टर्स ने अपना इस्तीफा दे दिया है. एसएसकेएम अस्पताल में इस्तीफा देने वाले अधिकांश चिकित्सकों में चर्म तथा मेडिसिन विभाग के डॉक्टर हैं.
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में इस्तीफा देने वालों में चार डॉक्टर मनोरोग विभाग के हैं. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, सीनियर डॉक्टरों पर हाल के दिनों में काफी दबाव बढ़ रहा था. इंडोर विभाग के अलावा उन्हें आपातकालीन विभाग तथा ऑपरेशन सब कुछ संभालना पड़ रहा था. सीनियर डॉक्टरों के इस्तीफे से रोगियों को पहले से हो रही परेशानी में कई गुणा इजाफा हो गया है.