कोलकाता : राज्य सरकार ने स्कूलों में गरमी की छुट्टियां कम कर दी हैं. छुट्टियां आठ जून तक रहेंगी. नौ जून को रविवार है. सोमवार दस जून को स्कूल खुल जायेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है. गौरतलब है कि पहले राज्य में स्कलू एक जुलाई को खुलने वाले थे.
Advertisement
10 जून से खुल जायेंगे राज्य के सभी स्कूल
कोलकाता : राज्य सरकार ने स्कूलों में गरमी की छुट्टियां कम कर दी हैं. छुट्टियां आठ जून तक रहेंगी. नौ जून को रविवार है. सोमवार दस जून को स्कूल खुल जायेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है. गौरतलब है कि पहले राज्य में स्कलू एक जुलाई […]
उल्लेखनीय है कि चक्रवाती तूफान (फोनी) की आशंका को देखते हुए स्कूलों को 3 -4 मई को बंद रखने का फैसला लिया गया. इसके बाद 6 मई से 30 जून तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी. फिर गर्मियों की छुट्टी कम करने के लिए 28 मई को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में समय से पहले ही स्कूल खोलने पर चर्चा हुई, हालांकि कोई फैसला नहीं लिया गया. अब गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर 10 जून से स्कूल खोलने की घोषणा की गयी है. सरकार की इस घोषणा पर स्कूल हेडमास्टरों का कहना है कि पहले सरकार ने गर्मी की इतनी लंबी छुट्टी घोषित की. 6 मई से 30 जून तक समर वैकेशन की घोषणा की, अब फिर से इसमें कटाैती की गयी है. बच्चे तो छुट्टी के हिसाब से घूमने की योजना बना चुके थे. अब 10 जून से स्कूल खोले जाने की घोषणा की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement