कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग तृणमूल को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुवार को नैहाटी में बेघर तृणमूल समर्थकों के लिए मुख्यमंत्री ने आयोजित धरनास्थल से ये बात कही.
Advertisement
तृणमूल को तोड़ने की हो रही साजिश
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग तृणमूल को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुवार को नैहाटी में बेघर तृणमूल समर्थकों के लिए मुख्यमंत्री ने आयोजित धरनास्थल से ये बात कही. इस मौके पर सुश्री बनर्जी ने मुकुल राय पर निशाना साधते हुए कहा है कि […]
इस मौके पर सुश्री बनर्जी ने मुकुल राय पर निशाना साधते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होगा. 40 क्या 100 विधायक भी अपने साथ लेने पर तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाया नहीं जा सकता है, क्योंकि पश्चिम बंगाल की जनता और पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को पश्चिम बंगाल से एक सीट भी नहीं मिलेगी. वह बंगाल को गुजरात नहीं बनाने देंगी. बंगाल बंगाल है और गुजरात गुजरात रहेगा. यहां महिलाओं और लोगों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बंगाली और गैर बांग्लाभाषियों को बांटने की राजनीति यहां नहीं चलेगी. लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं पर होने वाले हमले व धमकियों को सहा नहीं जायेगा. पुलिस अपना काम करेगी. बाहर से गुंडे लानेवालों को अब अपनी हरकत बंद कर देनी चाहिए, वरना बंगाल में ऐसे लोगों का रहना मुश्किल हो जायेगा.
नैहाटी में घर से बेघर होनेवाले लोग वापस आ जायें. मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों की सूची बनाने को कहा है जिनकी संपत्ति का नुकसान चुनाव के दौरान हुई हिंसा के दौरान हुई, ताकि उनकी मदद की जा सके. उन्होंने कहा है कि वे भाजपा से घृणा करती हैं. वर्ष 2011 में बंगाल की सत्ता में आने के बाद उन्होंने ‘बदला नोय बदल चाई’ का नारा दिया था, लेकिन मौजूदा स्थिति में वह अब भाजपा से बदला लेंगी. वह भी मानवीय तरीके से. धरनास्थल पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री ब्रात्य बसु, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, तापस राय, पार्थ भौमिक, मदन मित्रा समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement