7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा चिटफंड मामला : सीबीआई ने जांच अधिकारी प्रभाकर नाथ से तीन घंटे तक की पूछताछ

कोलकाता : सारधा चिटफंड मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की टीम ने शुरुआती जांच अधिकारी प्रभाकर नाथ से मंगलवार को साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित दफ्तर में तकरीबन तीन घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में विधाननगर कमिश्नरेट के तरफ से इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) […]

कोलकाता : सारधा चिटफंड मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की टीम ने शुरुआती जांच अधिकारी प्रभाकर नाथ से मंगलवार को साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित दफ्तर में तकरीबन तीन घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में विधाननगर कमिश्नरेट के तरफ से इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) का गठन किया गया था. प्रभाकर नाथ उस समय ईलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने में पोस्टेड थे और सीट के सदस्य होने के साथ सारधा मामले में शुरुआती जांच अधिकारी भी थे, जिस कारण उनसे पूछताछ की गयी.

इसे भी देखें : सारधा घोटाला : पूछताछ के लिये नहीं पहुंचे राजीव कुमार, सीबीआई ने भेजे दस्‍तावेज

सूत्रों संभावना जाहिर करते हुए बताया कि जांच अधिकारी प्रभाकर नाथ से सीबीआई के अधिकारियों ने संभवत: वे किसके निर्देश पर यह जांच कर रहे थे, वे अपनी जांच रिपोर्ट किसे सौंपते थे. जांच के सिलसिले में शुरुआत में सारधा के जिन-जिन दफ्तरों से छापेमारी हुई, उनमें क्या-क्या सबूत हाथ लगे थे, वे सबूत किसके कहने पर और किन्हें सौंपते थे. जब्त सबूत व जमा किये गये सबूत का लिखित हिसाब क्या-क्या है और कहां है आदि सवाल पूछ रहे थे.

इसके साथ सूत्रों ने अन्य सवालों पर संभावना जाहिर करते हुए कहा कि प्रभाकर नाथ से शायद सीट के सदस्यों में और कौन-कौन अधिकारी थे, उन अधिकारियों का क्या काम था आदि पूछे गये होंगे. इस मामले की जांच से जुड़े कुछ और भी ऐसे सबूत हैं, जो अबतक सीबीआई को नहीं सौंप सके हैं, तो उसे जल्द उपलब्ध करायें, जिससे जांच में मदद मिल सके.

मंगलवार को तकरीबन तीन घंटे सीबीआई के सवालों का जवाब देने के बाद प्रभाकर नाथ अपने नये कार्यस्थल न्यू टाउन थाना चले गये. वहीं, सीबीआई ने सारधा मामले में सीट के अन्य सदस्य दिलीप हाजरा को भी पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजा है. उन्हें बुधवार को सीबीआई दफ्तर आने का निर्देश दिया गया है. वर्तमान समय में दिलीप हाजरा रिटायर हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें