सिलीगुड़ी : बच्चों के विवाद में दो परिवारों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. रविवार दोपहर यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के सात नंबर वार्ड के कोयला डिपो इलाके में घटी है.
Advertisement
बच्चों के विवाद में एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी
सिलीगुड़ी : बच्चों के विवाद में दो परिवारों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. रविवार दोपहर यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के सात नंबर वार्ड के कोयला डिपो इलाके में घटी है. तीनों घायलों का इलाज सिलीगुड़ी जिला […]
तीनों घायलों का इलाज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चल रहा है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है. फिलहाल थाने में घटना की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. लेकिन पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर यास्मिन बेगम व रौनक अपने-अपने मोबाइल पर बातें कर रहे थे. उसी समय दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. शोर सुनकर यास्मिन का भाई मोहम्मद अजगर व उसके परिवार सदस्य वहां पहुंचे. उसके बाद रौनक के पिता बेचू अहमद भी मौके पर पहुंचे.
आरोप है कि पहुंचते ही बेचू अहमद ने तलवार से अजगर पर हमला कर दिया. उसके सिर पर गहरी चोट आयी है. उसे बचाने के चक्कर में यास्मिन सहित उसी परिवार के दो और सदस्य घायल हो गये.
जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुट को शांत कराया. घायलों को सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में घायल मोहम्मद अजगर ने बताया कि बच्चों के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने गया था. उसी समय बेचू अहमद ने तलवार से हमला कर दिया. मोहम्मद अजगर ने पुरानी रंजिश निकालने का आरोप बेचू अहमद पर लगाया है.
वहीं बेचू अहमद ने मोहम्मद अजगर के आरोपों को खारिज कर उसी पर पहले मारपीट शुरू करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया, बल्कि पहले अजगर व उसके परिवार ने मारपीट शुरू किया. दोनों परिवार में से किसी ने भी पुलिस थाने में घटना की शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement