एनएस रोड स्थित राजाकटरा में हुई थी छापेमारी
Advertisement
बड़ाबाजार से 8.5 लाख का नकली जर्दा जब्त
एनएस रोड स्थित राजाकटरा में हुई थी छापेमारी कोलकाता : कोलकाता पुलिस के इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर बड़ाबाजार थाने की मदद से बड़ाबाजार के एनएस रोड में स्थित राजा कटरा में मंगलवार सुबह कई दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान इबी की टीम ने तीन गोदाम व एक […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर बड़ाबाजार थाने की मदद से बड़ाबाजार के एनएस रोड में स्थित राजा कटरा में मंगलवार सुबह कई दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान इबी की टीम ने तीन गोदाम व एक दुकान से नकली बाबा जर्दा के विभिन्न प्रोडक्ट को जब्त किया.
कुल जब्त उत्पाद की कीमत 8.5 लाख रुपये के करीब है. इस सिलसिले में इबी की टीम ने अनिल सिंह (45) नामक एक दुकानदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके पहले इबी की टीम ने बड़ाबाजार में छापेमारी कर लाखों कीमत का बाबा जर्दा जब्त किया था. उस दौरान जिस दुकानदार से पूछताछ हुई, उससे कुछ जानकारी मिली. इसके बाद कुछ और दुकानों में छापेमारी करने का फैसला लिया गया.
मंगलवार को फिर से छापेमारी में नकली जर्दा जब्त किये गये. बताया जा रहा है कि घातक केमिकल की मदद से यह जर्दा बनाया जाता था. इसके रोजाना सेवन से कैंसर होने के साथ ग्राहक की आवाज तक चले जाने का खतरा बना रहता है. इबी के अधिकारियों का कहना है कि जल्द वे आगे की कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement