27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव में भाजपा को 200 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी : ममता

सीएम ने कहा : तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल की 193 में 5-10 सीटों के लिए भी भाजपा को करना होगा संघर्ष कोलकाता : मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को 200 से अधिक सीटें नहीं मिलेगी. बनर्जी ने कहा कि […]

सीएम ने कहा : तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल की 193 में 5-10 सीटों के लिए भी भाजपा को करना होगा संघर्ष

कोलकाता : मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को 200 से अधिक सीटें नहीं मिलेगी. बनर्जी ने कहा कि सबसे खराब स्थिति में भाजपा 135 सीटों पर सिमट सकती है. उन्होंने कहा कि उनका अनुमान देश के विभिन्न हिस्सों के मतदातादाओं की कुछ धारणाओं पर आधारित है.

उन्होंने कहा : इन आंकड़ों पर देश की राजनीतिक घटनाओं का अनुसरण कर रहे कुछ बुद्धिमान लोगों ने काम किया गया है, मैंने नहीं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल की 193 में से 5-10 सीटों को पाने के लिए संघर्ष कर सकती है.

उन्होंने कहा : 2014 में मोदी लहर के दौरान भी भाजपा कर्नाटक में सिर्फ 21 सीटें जीत सकी थी. अब, कांग्रेस और जेडीएस ने 56 प्रतिशत के कुल वोट शेयर के साथ कर्नाटक में गठबंधन किया है. कोई मोदी लहर (अब) नहीं है और इन राज्यों में एआइएडीएमके को छोड़कर कोई सहयोगी नहीं है. एआइएडीएमके दो भागों में बंट गयी है और एक भी सीट नहीं जीत सकती है. ममता ने कहा कि यूपी में बीजेपी 20-25 सीटें तो राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 60 सीटों में से 30 सीटें जीत सकती हैं.

इन आंकड़ों के आधार पर उन्होंने कहा कि बीजेपी 11 राज्यों की 333 सीटों में से 65 सीटों को पार नहीं करने वाली. 271 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए बाकी बची 207 सीटों में से 206 जीतने की जरूरत है. क्या ये संभव है? गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में भाजपा पश्चिम बंगाल में मजबूत होकर उभरी है. राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला तृणमूल और भाजपा के बीच नजर आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें