कोलकाता : एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति अपने नाम लिखवाने के बाद अपने बुजुर्ग पिता को दर-दर की ठोंकरें खाने के लिए छोड़ दिया. घटना दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप की है. पीड़ित का नाम संतोष दास बताया गया है. इसके बाद काकद्वीप स्टेशन के समीप फुटपाथ पर पहुंचे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें काकद्वीप सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं अस्पताल के निरीक्षक ने हैम रेडियो के स्वयंसेवकों से संपर्क कर उनके परिजनों की खोज आरंभ की. मगर उसके परिजनों ने उसे अपने घर लाने से इंकार कर दिया. आखिरकार हैम रेडियो, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष अंबरीश नाग विश्वास ने पहल कर हाडवुड प्वांइट थाने से संपर्क किया और थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी, लेकिन संतोष दास के परिजनों ने फिर भी उनको घर लाने से इंकार कर दिया.