कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ती अंडों की मांग को पूरा करने के लिए बंगाल सरकार ने मुर्गी और बत्तख पालन के लिए प्रतिवर्ष आर्थिक अनुदान की योजना चला रही है. इसके तहत मुर्गी और बत्तख पालन करनेवाले लोगों को प्रतिवर्ष आठ लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो 10 हजार मुर्गियां और बत्तख खरीदने के लिए होते हैं.
इसके साथ ही एक कारोबारी को राज्य सरकार अधिकतम 80 लाख रुपये तक अनुदान दे सकती है. बुधवार को राज्य के पशुपालन संसाधन विकास विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, राज्य के पशुपालन संसाधन विकास विभाग ने 2017 में राज्य में अंडों की मांग को पूरा करने के लिए व्यावसायिक स्तर पर चिकन और बत्तख पालन में लोगों की मदद करने के लिए एक विशेष योजना शुरू की थी.
वर्तमान में, इस योजना के परिणामस्वरूप, प्रति वर्ष 10 करोड़ अंडे का उत्पादन किया जा रहा है. जब इस योजना के तहत सभी फार्म पूर्ण उत्पादन शुरू करते हैं, तो अंडे की संख्या प्रति वर्ष 70 करोड़ होती है. राज्य सरकार प्रत्येक फर्म में 10,000 पक्षियों (मुर्गियों और बत्तखों) के लिए आठ लाख रुपये का भुगतान करेगी, जिसकी अधिकतम राशि 80 लाख रुपये होगी.