हावड़ा : गुरुवार को हावड़ा स्टेशन पर भगदड़ मच गयी. यह स्थिति उस समय उत्पन्न हुई जब बर्दमान-हावड़ा लोकल ट्रेन (वाया मेन लाइन) प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन पर आयी. इस दौरान लोग प्लेटफॉर्म नंबर दो की रेल पटरी पर उतरने लगे. जहां ट्रेन से उतरनेवाले लोग प्लेटफॉर्म से निकलने का प्रयास कर रहे थे, वहीं सैकड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन में सवार होने की हड़बड़ी में प्लेटफॉर्म में प्रवेश करना चाहते थे.
इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन के हावड़ा एंड में लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. करीब 20 मिनट तक यह स्थिति बनी रही. हालांकि इस दौरान घटना स्थल पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. गुरुवार को अपराह्न तीन बजे के करीब यह घटना घटी. मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो का मरम्मत कार्य चल रहा है, जो 4-18 फरवरी तक चलेगा.