कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने जयनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु ममता बनर्जी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. हकीकत यह है कि उनकी पार्टी का जनाधार खिसक गया है. माकपा के लोग जो पहले तृणमूल कांग्रेस के लोगों को मारते थे, वही अपनी ताकत बढ़ाने के लिए जगह-जगह भाजपा के साथ जा रहे हैं.
उनका एकमात्र मकसद है तृणमूल कांग्रेस के लोगों को मारना. हालांकि उनका यह मंसूबा पूरा नहीं होगा. लोग उनकी नीतियों को समझ गये हैं. आनेवाले दिनों में उनकी पार्टी का नाम लेनेवाला कोई नहीं बचेगा, क्योंकि इन लोगों ने नयी पीढ़ी को तैयार ही नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने फेडरल फ्रंट का जो सपना देखा था, उसे उन्होंने 19 जनवरी को ब्रिगेड में दिखा दिया. भाजपा विरोधी पार्टियां एक साथ मंच पर आकर यह नारा बुलंद की कि भाजपा को सत्ता से हटाना है.