आइआइटी जेइइ एडवांस के परिणाम घोषित
टॉप 100 सफल विद्यार्थियों में सिर्फ
पांच लड़की
– 1,26,997 विद्यार्थियों ने कराया था पंजीकरण
– 27,151 विद्यार्थी हुए इस बार उत्तीर्ण
कोलकाता : प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आइआइटी जेइइ एडवांस) का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया. शीर्ष 100 सफल अभ्यर्थियों में सिर्फ पांच लड़कियां स्थान बना पायीं.
जेइइ के प्रभारी और आइआइटी खड़गपुर के प्रोफेसर एमके पाणिग्रही ने कहा कि सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में केवल 11 प्रतिशत लड़कियां हैं. राजस्थान के चित्रंग मुर्दिया ने जेइइ (एडवांस) में कुल 360 में से 334 अंक प्राप्त करके सर्वोच्च स्थान हासिल किया. लड़कियों में आइआइटी रुड़की क्षेत्र से अदिति ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया जबकि साझी मेधा सूची में वह सातवें स्थान पर रहीं. इस बार आइआइटी खड़गपुर ने परीक्षा आयोजित की थी. करीब 27 हजार स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा पास की है जबकि 19416 छात्र मेरिट लिस्ट में शामिल हैं.
इस बार परीक्षार्थियों को व्यक्तिगत रैंक कार्ड नहीं भेजे जायेंगे. श्री पाणिग्रही ने कहा कि देशभर में कुल पंजीकृत 1,26,997 उम्मीदवारों में से 27,151 उत्तीर्ण हुए. परीक्षा में लड़कियों के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर अदिति ने कहा कि लड़कियों को इंजीनियरिंग संकाय में जाने के लिए न तो माता-पिता और न ही सामाजिक व्यवस्था से ही बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा, ‘मुङो इंजीनियरिंग में जाने के लिए मेरे परिवार का समर्थन मिला लेकिन मेरी अधिकांश मित्रों ने मेडिकल या कॉमर्स विषय को चुना. इसलिए आपको इंजीनियरिंग संकाय में कम लड़कियां देखने को मिलती हैं. इसका अर्थ यह नहीं है कि लड़कियां अच्छी इंजीनियर नहीं बन सकतीं.’