Advertisement
कोलकाता : बीमा कंपनी में निवेश के बहाने ठग लिये 10.62 लाख रुपये
कोलकाता : एक बीमा कंपनी में निवेश कर ऊंची रकम रिटर्न मिलने का प्रलोभन देकर एक वृद्ध से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार होकर वृद्ध ने सिंथी थाने में शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित का नाम दुर्गा शंकर जोआद्दार (71) है. शिकायत में उन्होंने बताया कि एक बीमा कंपनी में […]
कोलकाता : एक बीमा कंपनी में निवेश कर ऊंची रकम रिटर्न मिलने का प्रलोभन देकर एक वृद्ध से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार होकर वृद्ध ने सिंथी थाने में शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित का नाम दुर्गा शंकर जोआद्दार (71) है.
शिकायत में उन्होंने बताया कि एक बीमा कंपनी में निवेश कर ऊंची रकम रिटर्न मिलने का दो युवकों ने उन्हें प्रलोभन दिया. इस झांसे में आकर उन्होंने 2017 में अपनी जमा पूंजी कुल 10 लाख 62 हजार रुपये उस कंपनी में निवेश किये, लेकिन उन्हें कुछ रिटर्न नहीं मिला.
इसके बाद वह खोजबीन करने उस दफ्तर में पहुंचे तो वहां कोई मौजूद नहीं था. इसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत सिंथी थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उस कंपनी के 13 निदेशक व एजेंटों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement