Advertisement
आंध्र प्रदेश में तूफान से एक की मौत, बंगाल में आज भी जारी रहेगी बारिश
मरावती/कोलकाता : आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्र में सोमवार को चक्रवाती तूफान फेथाई ने कहर बरपाया. तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के कारण सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गये. तूफान जनित घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी. तूफान के कारण ट्रेन और विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. चक्रवात […]
मरावती/कोलकाता : आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्र में सोमवार को चक्रवाती तूफान फेथाई ने कहर बरपाया. तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के कारण सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गये. तूफान जनित घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी. तूफान के कारण ट्रेन और विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. चक्रवात से राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी गोदावरी जिला प्रभावित हुआ.
दोपहर को इसने कात्रेनिकोना में दस्तक दी. तूफान की वजह से 20,000 लोगों को राहत शिविरों में जाना पड़ा. प्रति घंटे 85-90 किलोमीटर की रफ्तार से चली तूफानी हवाओं के कारण पूर्वी गोदावरी जिले के कात्रेनिकोना, तल्लारेवू और मलकिपुरम में बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गये, जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी. बहरहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इधर, विजयवाड़ा शहर में भारी बारिश के बाद भू-स्खलन से 28 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. कृष्णा जिले के कलेक्टर ने मृतक के परिवार को 50,000 रूपये की त्वरित राहत देने की घोषणा की. बचाव और राहत अभियान की निगरानी के लिए उपमुख्यमंत्री एनसी राजप्पा पूर्वी गोदावरी जिले के भैरवापालम गांव में कैंप कर रहे हैं.
कोलकाता : मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह
कोलकाता : आंध्र प्रदेश में आये चक्रवात फेथाई के प्रभाव से कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे जिलों में सोमवार की सुबह से बारिश हो रही है. कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने कहा कि तेज चक्रवाती तूफान फेथाई, सोमवार की सुबह धीरे-धीरे कमजोर होकर कम तीव्रता का चक्रवाती तूफान रह गया.
एक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रतिकूल पर्यावरणीय स्थितियों की वजह से इसके दस्तक देने से पहले आंशिक रूप से कमजोर होने की संभावना है और इस चक्रवाती तूफान के दौरान 70-90 किमी प्रति घंटा हवा की रफ्तार रहने की संभावना है.
पूर्वी और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, नादिया, हावड़ा और हुगली जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है.
पश्चिम बंगाल के गंगा के किनारे वाले जिलों में मंगलवार को भी बारिश होने की उम्मीद है. 80-90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य की तरफ चल रही है, हवा की रफ्तार 100 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है.
मछुआरों को अगले दो दिनों तक बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम तरफ गहरे समुद्री क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. कोलकाता में बादल छाये रहे और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement