कोलकाता: करया इलाके में हथियार दिखाकर व्यापारी से लाखों की लूटपाट की गयी. पीड़ित व्यापारी का नाम मदन भट्टाचार्य (52) है. वह बेनियापुकुर इलाके के फर्न रोड के रहनेवाले हैं. वह सिगरेट के व्यापारी हैं. उनके मुताबिक मंगलवार रात को ऑटो में सवार पांच डकैत उनके पास आये और हथियार दिखाकर उनके पास से रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग निकले. घटना के बाद मदन ने करया थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.
जांच में पुलिस को पता चला कि पांचों डकैत में से एक को चोट आयी है, जिसका इलाज करने के लिए उसे चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. तत्काल पुलिस ने उस अस्पताल के बाहर से दो डकैतों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ कर तीसरे को भी बेनियापुकुर इलाके से देर रात छापेमारी कर दबोच लिया. मामले में कुल पांच में से तीन डकैतों को दबोच लिया गया है. अन्य की तलाश जारी है. गिरफ्तार डकैतों के नाम मोहम्मद शमीम (27), शेख राजा (24) व मोहम्मद इरशाद (33) हैं.
मदन ने बताया कि व्यापार के सिलसिले में वह तिलजला, तपसिया, करया व बेनियापुकुर के विभिन्न इलाकों में आते-जाते हैं. मंगलवार को वह काम के सिलसिले में बालीगंज पार्क रोड के पास से गुजर रहे थे. अचानक बालीगंज पार्क के पास उनके पास ऑटो रिक्शा से कुछ लोग उतरे और उन्होंने हथियार दिखाकर उनके पास से 70 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद वे भाग निकले. संकरी गली होने के बावजूद भी कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. अंत में घटना की शिकायत करया थाने में दर्ज करायी गयी.
स्थानीय थाने के अधिकारियों के मुताबिक जिन तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनके पास से एक रस्सी, एक ब्लेड और कुछ अन्य सामान के साथ लूटे गये रुपये में से 25 हजार बरामद कर लिये गये. अन्य को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.