मालदा : 12 डेसिमिल जमीन पर दखल को लेकर एक फुफेरे भाई ने अपने ममेरे भाई पर चाकू से वार कर दिया जिससे अबू तालहाक (55) को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज के कर्तव्यरत चिकित्सक के अनुसार मरीज के पेड़ू के बायें हिस्से में गंभीर चोट लगी है. फिलहाल उसका ऑपरेशन के जरिये इलाज किया जा रहा है.
उधर, इस हमले को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने आरोपी फुफेरे भाई हाकिम अली समेत 10 लोगों के खिलाफ रतुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.
पुलिस सूत्र के अनुसार 12 डेसिमिल जमीन के दखल को लेकर अबू तालाहाक के साथ भाई हाकिम अली का विवाद चल रहा था. मंगलवार की सुबह जब अबू तालाहाक जमीन में खेती के लिये गया तो उसी समय हाकिम अली ने अपने दलबल के साथ उस पर हमला कर दिया.
उसी दौरान उसने चाकू से उस पर वार कर दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे खून से लथपथ हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया. चांचल के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर हमले की एक घटना घटी है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. रतुआ थाना पुलिस उनकी तलाश कर रही है.