कोलकाता : शहर में शनिवार देर रात से लेकर रविवार सुबह तक चार अलग -अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गये.
विद्यासागर सेतु पर ट्रेलर और कार की भिड़ंत में कार चालक की मौत हो गयी और चार अन्य जख्मी हो गयी. इसी तरह प्रगति मैदान इलाके में कार की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गयी. कथित तौर पर एक महिला फैशन डिजाइनर नशे की हालत में कार चला रही थी. उधर, लेदर कॉम्प्लेक्स के पास मोटरसाइकिल और वैन की भिड़ंत में एक शख्स की जान चली गयी. रवींद्र सरोवर इलाके में बाइक फिसलने से तीन लोग घायल हो गये.
पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह पांच बजे के करीब विद्यासागर सेतु पर ट्रेलर और हावड़ा से कोलकाता की ओर आ रही कार में भिड़ंत हो गयी.
हादसे में कार चालक बापी भुइयां (40) की मौत हो गयी, जबकि कार सवार अतनु माइति (48), निरूपम घोष (46), दीपक कुमार पारिया (48) और विद्युत प्रधान (43) घायल हो गये. सभी को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. इनका इलाज चल रहा है. हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. दुर्घटना के कारण काफी देर तक सेतु पर जाम की स्थिति रही.
उधर, प्रगति मैदान इलाके में रविवार सुबह 6.30 बजे के करीब बेकाबू कार की चपेट में आने से एक अज्ञात राहगीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि चालक की सीट पर अदिति अग्रवाल नाम की एक फैशन डिजाइनर थी. वह कथित तौर पर शराब के नशे में कार चला रही थी. इसी कारण नियंत्रण खो देेने से यह हादसा हुआ. प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. फैशन डिजाइनर को पूछताछ के लिए हिरासत में गया है.
पुलिस के मुताबिक, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स इलाके में शनिवार देर रात तेज रफ्तार मोटर साइकिल व एक वैन में टक्कर होने से वैन सवार यात्री की मौत हो गयी. मृतक का नाम आशा मंडल (35) है. हादसे में बाइक सवार जशिमुद्दीन मोल्ला (25) और मोनिरुल मोल्ला (18) घायल हुए हैं. है. दोनों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
एक अन्य घटना में रवींद्र सरोवर इलाके में रविवार सुबह 6.30 बजे करीब तेज रफ्तार बाइक के फिसल जाने से एक राहगीर समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी बाइक चालक का नाम हेमंत राउत (25) है. बाइक सवार राहुल राउत (28) और राहगीर विश्वनाथ दास (50)घायल हुए हैं. सभी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ताबड़तोड़ हादसे
विद्यासागर सेतु : ट्रेलर और कार में टक्कर, कार चालक की मौत, चार लोग घायल
प्रगति मैदान: कार की चपेट में आकर राहगीर की मौत, नशे की हालत में फैशन डिजाइनर चला रही थी कार
लेदर कॉम्प्लेक्स: तेज रफ्तार बाइक और वैन में भिड़ंत, वैन सवार यात्री की मौत
रवींद्र सरोवर: बाइक फिसलने से तीन लोग घायल