27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्निग वॉकरों की सुरक्षा पर उठे सवाल

कोलकाता: एक बार फिर महानगर में मार्निग वॉकरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं. घटना इस बार मैदान इलाके की है, जहां मार्निग वॉकिंग के दौरान एक महिला को उचक्कों ने घेर लिया और जबरन उसके सोने का हार छीन लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित महिला का नाम वीणा कपूर है. वह […]

कोलकाता: एक बार फिर महानगर में मार्निग वॉकरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं. घटना इस बार मैदान इलाके की है, जहां मार्निग वॉकिंग के दौरान एक महिला को उचक्कों ने घेर लिया और जबरन उसके सोने का हार छीन लिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित महिला का नाम वीणा कपूर है. वह एलियट पार्क इलाके में मार्निग वॉक के लिए आयी थी जहां राहजनी की घटना घटी. घटना के बाद मैदान थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. इस घटना को लेकर इलाके में आने वाले मार्निग वॉकरों में काफी रोष है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में कमी का आरोप लगाया है. मार्निग वॉक के दौरान के राहजनी की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले 31 मई को हरिदेव थाना इलाके के नस्करपाड़ा में 57 वर्षीया कनक दत्ता अपने तीन पोते-पोतियों को लेकर सुबह टहलने निकली थी. वह इलाके के हरिसभा पार्क जा रही थी कि बाइक पर सवार दो उचक्कों ने उसे घेर लिया और जबरन सोने का चेन छीन कर फरार हो गये.

घ्यान रहे कि राहजनी व चोरी की घटनाओं से निबटने के लिए कोलकाता पुलिस ने इलाकों में साइकिल पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की है. साथ ही पार्को के आसपास सीसीटीवी के जरिये नजरदारी भी की जाती है. इसके बावजूद राहजनी की ऐसी घटनाओं से मार्निग वॉक करने वालों लोगों के मन में भय व्याप्त है की कहीं उनके साथ भी कुछ अप्रिय घटनाएं न हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें