7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : थाने में ही तृणमूल नेता की पिटाई, एक सहयोगी भी बुरी तरह घायल

मालदा : थाने के अंदर ही तृणमूल कांग्रेस युवा के अध्यक्ष तथा उसके एक सहयोगी की जमकर पिटायी कर दी गई. पिटायी किसी और ने नहीं, बल्कि थाने के ही एक कर्त्तव्यरत पुलिस अधिकारी ने की है. ऐसा आरोप तृणमूल कांग्रेस ने लगाया है. घायल कालियाचक-1 ब्लॉक तृणमूल युवा अध्यक्ष मोहम्मद सरीउल (24) तथा उनके […]

मालदा : थाने के अंदर ही तृणमूल कांग्रेस युवा के अध्यक्ष तथा उसके एक सहयोगी की जमकर पिटायी कर दी गई. पिटायी किसी और ने नहीं, बल्कि थाने के ही एक कर्त्तव्यरत पुलिस अधिकारी ने की है. ऐसा आरोप तृणमूल कांग्रेस ने लगाया है.
घायल कालियाचक-1 ब्लॉक तृणमूल युवा अध्यक्ष मोहम्मद सरीउल (24) तथा उनके एक सहयोगी अब्दुल रहीम (22) को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल युवा अध्यक्ष की स्थिति आशंकाजनक बनी हुई है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उनको कोलकाता रेफर कर दिया है. इस घटना की जानकारी तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भी दे दी गई है.
घायल तृणमूल नेता के परिवारवालों का कहना है कि स्वस्थ होने के बाद आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी जायेगी. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस जिला युवा अध्यक्ष अमलान भादुड़ी ने कहा है कि इस घटना की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है. आखिर कालियाचक थाने में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने क्यों ऐसा व्यवहार किया, इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने इस घटना की निंदा भी की है. साथ ही यह भी कहा है कि राज्य नेतृत्व को भी इसकी जानकारी दी जायेगी.
हालत गंभीर, डॉक्टरों ने कोलकाता रेफर किया
क्या कहना है पुलिस का
इधर, कालियाचक थाना के आइसी सुमन चटर्जी ने कहा है कि दो युवक शराब के नशे में थाने आये और शोर-गुल करने लगे. इन लोगों ने एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार भी किया. उसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच में दोनों के नशे में होने की पुष्टि भी हुई है. पुलिस के पास यह रिपोर्ट है.
बाद में दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. थाने से दोनों सही-सलामत ही निकले हैं. अब बेवजह पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. इधर, पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
क्या है मामला : इधर, घायल तृणमूल कांग्रेस नेता मोहम्मद सरिउल ने बताया है कि शेरशाही गांव से दो नाबालिग लड़के-लड़की भाग गये थे. दोनों के परिवारवाले उनसे मदद मांगने आये थे. उन्होंने इस मामले की शिकायत कालियाचक थाने में दर्ज कराने के लिए कहा था.
दोनों के परिवारवालों ने ऐसा ही किया. बाद में लड़का-लड़की मिल गया. तब दोनों परिवारवालों को थाने से शिकायत वापस लेने के लिए कहा गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब दोनों के परिवारवाले शिकायत वापस लेने के लिए थाने गये, तो पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. इस बात की जानकारी जब उन्हें मिली, तो वह कालियाचक थाना जाकर पुलिस अधिकारी से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान उस पुलिस अधिकारी ने उनसे मारपीट शुरू कर दी.
कई घंटों तक थाने में भी बैठाकर रखा गया. उन्होंने कहा कि वह स्वस्थ होने के बाद आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायेंगे. इधर, तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि वह जिला पुलिस अधीक्षक से इसका जवाब मांगेंगे. साथ ही इसकी जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें