कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 82 मेधावी छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया. इन छात्रों ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा में पूरे राज्य में टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आप अपने उच्च शिक्षा का चयन करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन आपको पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक व देश की संपत्ति बनना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में प्रतिभा की कमी नहीं है, इसलिए अपनी प्रतिभा का प्रयोग करते हुए वह देश का नाम रौशन करें.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल मध्य शिक्षा पर्षद व पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अधिकारियों को भी बेहतर कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया. सम्मानित होनेवाले 82 छात्रों में से 54 छात्र माध्यमिक व 28 छात्रों ने उच्च माध्यमिक में टॉप 10 में जगह बनायी थी. मुख्यमंत्री ने छात्रों के बीच लैपटॉप, किताब व मिठाइयां वितरित की. इस मौके पर शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.