Advertisement
अर्चना हत्याकांड : झारखंड से युवक अरेस्ट, बोरे में मिली एक और लाश
कोलकाता : अर्चना पलांदार हत्याकांड की जांच में कोलकाता पुलिस की गुुप्तचर शाखा ने झारखंड के गिरिडीह से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आशीष यादव बताया गया है. वह महानगर स्थित एक होटल का कर्मी है. आशीष से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक और व्यक्ति की लाश बरामद की है, […]
कोलकाता : अर्चना पलांदार हत्याकांड की जांच में कोलकाता पुलिस की गुुप्तचर शाखा ने झारखंड के गिरिडीह से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आशीष यादव बताया गया है. वह महानगर स्थित एक होटल का कर्मी है. आशीष से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक और व्यक्ति की लाश बरामद की है, जहां से अर्चना की लाश बरामद की गयी थी.
सूत्रों के अनुसार अर्चना के मोबाइल फोन की कॉल लिस्ट खंगालने के बाद पुलिस को झारखंड के रांची के रहनेवाले बलराम केशरी नामक एक व्यक्ति का पता चला. फोन पर बलराम और अर्चना की अकसर बातें होती थीं.
इधर, जांच में जुटी पुलिस की टीम ने बलराम के परिजनों से संपर्क किया, तो पता चला कि गत 17 सितंबर से उसका भी कुछ पता नहीं चल रहा है. अत: परिजनों की ओर से स्थानीय थाने मेें गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है. बलराम के मोबाइल फोन की कॉल लिस्ट भी पुलिस ने खंगाली, तो नये तथ्य सामने आये.
सूत्रों के अनुसार 17 से 19 सितंबर तक अर्चना और बलराम के मोबाइल फोन के लोकेशन धर्मतला इलाके में होने की बात पता चली. उसी लोकेशन के जरिये पुलिस को एसएन बनर्जी रोड स्थित एक होटल का पता चला. संदेह के आधार पर पुलिस ने होटलकर्मियों से पूछताछ शुरू की. इसी क्रम में आशीष यादव का पता चला, जो गत 19 सितंबर से होटल में नहीं आ रहा था. उसका भी घर झारखंड में होने की बात पुलिस को मालूम हुई.
अर्चना, बलराम व आशीष के बीच कनेक्शन की तलाश :
सूत्रों की मानें तो अर्चना, बलराम और आशीष के बीच के तालमेल का पता लगाना पुलिस के लिये अहम मसला बना हुआ है. यह बात भी सामने आ रही है कि 17 सितंबर को अर्चना और बलराम खुद को पति-पत्नी बताकर होटल में ठहरे थे. आशीष भी मौजूद था. इसके बाद अर्चना और बलराम का कुछ पता नहीं चलता है. फिर एक खाल से अर्चना की लाश मिलती है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में अर्चना की गला दबाकर हत्या किये जाने की बात सामने आयी है. ऐसे में हत्या के बाद उसकी लाश को किसने ठिकाने लगाया, यह भी पता लगाना जरूरी था.
हालांकि आशीष से प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस की टीम उसी खाल के पास पहुंची, जहां से अर्चना की लाश बरामद की गयी थी. वहां की फिर से छानबीन करने पर बोरे में बंद एक और लाश बरामद हुई. खबर लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी थी. लेकिन पुलिस ने रांची स्थित बलराम के परिजनों को कोलकाता बुलाया है, ताकि वे शव की शिनाख्त कर सकें. दूसरी ओर होटल के अन्य दो कर्मियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
क्या है मामला :
गत 17 सितंबर को मोबाइल ठीक कराने के नाम पर उल्टाडांगा के जवाहरलाल दत्त रोड इलाके की निवासी अर्चना घर से निकली थी. तीन दिनों बाद यानी 20 सितंबर को उसकी लाश आनंदपुर थाना इलाका स्थित एक खाल से बरामद हुई थी. लाश मिलने के बाद पुलिस पहले उसकी शिनाख्त नहीं कर पायी थी. लाश की तस्वीर विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद उसके पति पिंटू पलांदार ने शव की शिनाख्त की.
पिंटू से पूछताछ और जांच के प्राथमिक चरण में ही पुलिस को अंदेशा हुआ था कि विवाह के बाद भी अर्चना का संबंध कई पुरुषों के साथ था और संभवत: उसकी हत्या की वजह वही हो. जांच में अर्चना और पिंटू के बीच अच्छे संबंध नहीं होने की बात भी पता चली. सूत्रों के अनुसार दो दफा अर्चना अपने पति का घर छोड़कर भी जा चुकी थी. लेकिन बाद मेें वह लौट आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement