कोलकाता : मध्य कोलकाता स्थित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की फार्मेसी में बुधवार की सुबह आग लग गयी. आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी.
अस्पताल के निचले तल्ले में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है. दमकल की 10 इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन अभी भी अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है और फार्मेसी के पास से धुआं निकल रहा है. इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
‘किसान क्रांति यात्रा’: दिल्ली पहुंचकर किसानों ने खत्म किया मार्च, अपने गांव की ओर लौटे किसान
राज्य के दमकल मंत्री और कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. श्री चटर्जी ने बताया कि अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है. करीब 25 मरीजों को कोलकाता मेडिकल कॉलेज से एनआरएस हॉस्पिटल में स्थानतंरित किया गया है.
अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन का कहना है कि बुधवार की सुबह लगभग 7:00 बजे अस्पताल के सामने स्थित फार्मेसी में आग लगी. आग लगने की सूचना दमकल को दी गयी और दमकल की 10 इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया गया,लेकिन फार्मेसी में मौजूद दवाएं जिसमें कई जीवनदायिनी दवाएं भी हैं जलकर खाक हो गयी हैं.
डॉलर के मुकाबले और कमजोर हुआ रुपया, पहली बार 73 के पार
उल्लेखनीय है कि इस फार्मेसी से कम मूल्य पर दवाएं उपलब्ध करायी जाती है फार्मेसी की दुकान में आग लगने से लाखों के नुकसान होने की संभावनाएं जतायी जा रही है.