Advertisement
जबरन बंद कराने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : आइजी
कोलकाता : भाजपा द्वारा बुधवार को बुलाये गये 12 घंटे के बंद को विफल करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. इस संबंध में मंगलवार को राज्य के आइजी (कानून-व्यवस्था) अनुज शर्मा ने बताया कि बंद से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. जनजीवन सामान्य रखने के लिए हर संभव कदम उठाए […]
कोलकाता : भाजपा द्वारा बुधवार को बुलाये गये 12 घंटे के बंद को विफल करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. इस संबंध में मंगलवार को राज्य के आइजी (कानून-व्यवस्था) अनुज शर्मा ने बताया कि बंद से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. जनजीवन सामान्य रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जायेंगे.
अगर बंद के दिन कोई गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकार के अधीन काम करने वाले कार्यालय खुले रहेंगे. निजी संस्थानों से भी कार्यालय खुले रखने का आवेदन किया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
बुधवार को महानगर में 1500 अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, साथ ही कई स्थानों पर रैफ को भी तैनात किया जायेगा. श्री शर्मा ने कहा कि सभी जिला पुलिस अधीक्षकों व पुलिस आयुक्तों को अपने क्षेत्र में सभी बाजार, कार्यालय, स्कूल, कॉलेज खुले रखने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement