9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृभूमि के प्रति कर्तव्य को न भूलें छात्र : राज्यपाल

कोलकाता : मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए राजभवन में शनिवार को मामराज अग्रवाल राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद चाहे डॉक्टर बनें, इंजीनियर बने या कोई बड़ा अधिकारी, अपनी मातृभूमि को […]

कोलकाता : मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए राजभवन में शनिवार को मामराज अग्रवाल राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद चाहे डॉक्टर बनें, इंजीनियर बने या कोई बड़ा अधिकारी, अपनी मातृभूमि को कभी न भूलें.
मातृभूमि के प्रति उनका जो कर्त्तव्य है, उसे हमेशा याद रखें. ज्ञान का जो भंडार उनको मिला है, उसे उन्हें आगे चल कर समाज में बांटना भी है. जरूरतमंदों की सहायता के लिए छात्र हमेशा आगे रहें, तभी उनका समाज के प्रति दायित्व भी पूरा माना जायेगा. राज्यपाल ने समाजसेवी स्व. मामराज अग्रवाल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सेवाओं में वे हमेशा अग्रणी रहते थे. शिक्षा के साथ-साथ जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में भी उनका काफी योगदान रहा है.
2014 में फाउंडेशन के कार्यक्रम में वे उनके साथ मंच पर आसीन थे. उनके निधन से हम सबको क्षति तो हुई है लेकिन खुशी इस बात की है कि उनका परिवार अब उस परंपरा को निभाते हुए सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रहा है. फाउंडेशन कई बच्चों को एक नयी ऊर्जा प्रदान कर रहा है. समारोह में फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रह्मानंद अग्रवाल ने कहा कि पिछले 18 सालों से यह कार्यक्रम राजभवन में आयोजित हो रहा है. पिताजी की इस परंपरा को आगे भी चलाते रहेंगे.यहां आकर छात्रों का मनोबल काफी बढ़ जाता है, दूसरे बच्चों को भी प्रोत्साहन मिलता है.
कार्यक्रम में उपस्थित राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि बच्चों की उपलब्धियों पर माता-पिता को जो गर्व व खुशी होती है, वह अद्भुत है. अपने बच्चों का हुनर ही पैरेंट्स का सबसे बड़ा बैंक बैलेंस है. स्व. मामराज ने उनके चुनाव क्षेत्र में भी पेयजल सेवा के कई केंद्र खोले. उनकी सेवाओं से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है. जब हम दूसरों की मदद करने का इरादा करते हैं तो अपनी समस्या नदारद हो जाती है.
यह सेवा का जज्बा होना बहुत जरूरी है. कार्यक्रम में समाजसेवी सज्जन कुमार बंसल ने कहा कि समाज सेवा से ही राष्ट्र का विकास होगा. मेरे पिताजी स्व. साधुराम बंसल व स्व. मामराज अग्रवाल, दोनों ही सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते थे. समारोह में पूर्व राज्यपाल जस्टिस श्यामल कुमार सेन ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं. उनमें असीमित हुनर व आगे बढ़ने की संभावनाएं हैं. इनको प्रोत्साहित कर फाउंडेशन सराहनीय काम कर रहा है.
कार्यक्रम में पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि स्व. मामराज अपने सेवाभावी कार्यों के जरिये हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे. अब उनके परिवार के सदस्य ये नेक काम कर रहे हैं, यह बहुत खुशी की बात है. ऐसे कार्यों से ही समाज आगे बढ़ेगा. कार्यक्रम में मामराज अग्रवाल के परिवार से मीनू बंका, अनीता अग्रवाल, सुमिता अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, रेणुका अग्रवाल व हरिशंकर सराफ उपस्थित रहे. कार्यक्रम में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, आइसीएसइ, आइएससी के मेेधावियों के अलावा सीए व एमबीबीएस के छात्रों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद रावत ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें