Advertisement
कोलकाता : ओला और उबर के चालकों की नहीं थम रही मनमानी, यात्रियों से बदसुलूकी
कोलकाता : महानगर व आस-पास के इलाकों में कैब ओला और उबर के चालकों की मनमानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को विधाननगर इलाके में दो अलग-अलग जगहों पर यात्रियों से बदसुलूकी की घटनाएं हुईं. बागुईआटी इलाके में ओला कैब बुकिंग चालक द्वारा रद्द करने का कारण पूछे जाने पर […]
कोलकाता : महानगर व आस-पास के इलाकों में कैब ओला और उबर के चालकों की मनमानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को विधाननगर इलाके में दो अलग-अलग जगहों पर यात्रियों से बदसुलूकी की घटनाएं हुईं. बागुईआटी इलाके में ओला कैब बुकिंग चालक द्वारा रद्द करने का कारण पूछे जाने पर महिला यात्री से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. वहीं, उबर चालक पर गंतव्य तक नहीं जाकर यात्रियों को उतारने का आरोप लगा है. एक मामले में ओला कैब चालक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उबर चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. गिरफ्तार चालक का नाम गजेंद्रनाथ मिश्रा बताया गया है.
पुलिस के मुताबिक, नारायणतल्ला निवासी महिला ने शिकायत दर्ज करायी है कि जगतपुर के लिए उन्होंने ओला बुक कराया था, लेकिन ड्राइवर गजेंद्र नाथ मिश्रा ने बुकिंग कैंसिल कर दी. जब युवती ने इसके बारे में फोन करके ड्राइवर से बात की तो वह गाली-गलौज करने लगा.
बाद में युवती ने बेलियाघाटा ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी. इसकी शिकायत विधाननगर दक्षिण थाने में दर्ज करायी गयी. आइपीसी की धारा 506/509 के तहत मामला दर्ज कर ड्राइवर गजेंद्रनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया.
वहीं मुकुंदपुर से मध्यमग्राम जाने के क्रम में उबर चालक पर एक युवती व उसके तीन साथियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए रास्ते में उतारने का आरोप लगा है. आरोप है कि उबर चालक ने सभी के गाड़ी में बैठ जाने के बाद मध्यमग्राम जाने से मना कर दिया. जब युवती ने विरोध किया तो उन सबके साथ बदसुलूकी करते हुए उन्हें गालियां दी गयीं. घटना के बाद पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज करायी. मध्यमग्राम निवासी महिला का आरोप है कि रविवार रात को वह अपने दोस्तों के साथ घर लौटने के लिए उबर की बुकिंग की थी.
बुकिंग होने के बाद कार पहुंचने पर पिंकी अपने तीन दोस्तों के साथ कार में बैठी, लेकिन चालक ने मध्यमग्राम जाने से मना कर दिया. विरोध करने पर चालक ने दुर्व्यवहार किया. युवती ने पुलिस को 100 नंबर डॉयल कर सारी जानकारी दी. इसके बाद बागुईआटी के पास गाड़ी रोक कर पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि युवती ने चालक विनय साव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्या कहना है पुलिस का
इस संबंध में विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित ज्वालगी ने बताया कि ओला कैब मामले में चालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उबर चालक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है. चालक के खिलाफ 107 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement