कोलकाता : चार दशक पुराने दक्षिण कोलकाता के माझेरहाट ब्रिज के धराशायी होने की घटना के बाद से ही तत्परता में जुटी कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन विभाग, दमकल और एनडीआरएफ समेत कई बचाव एजेंसिया अभी भी राहत कार्य में जुटी है. मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे हुई घटना के बाद अब तक 20 घंटे बीत गये लेकिन अभी भी पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है. एनडीआरएफ की टीम मुस्तैदी से नीचे धंसे मलबे को हटाने में लगी है. अभी भी नीचे कुछेक के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जिसमें मेट्रो के दो ठेका कर्मचारियों के होने का संदेह है.
कोलकाता माझेरहाट ब्रिज हादसा: लोगों ने कहा- पुल की होनी चाहिए थी मरम्मत
यातायात के रूटों में परिवर्तन, परेशानी
इधर, कोलकाता पुलिस की ओर से घटना के बाद से ही माझेरहाट से आने-जाने वाले कई रूटों में परिवर्तन किया गया है. इस वजह से बुधवार सुबह से ही अपने गंतव्य तक जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों को उनके रूट की बसें भी नहीं मिल रही है. सुबह से ही यात्री काफी परेशान है. इधर परिवहन विभाग की ओर से शार्ट रूट में वाहनों को चलाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को अधिक परेशानी नहीं हो.