Advertisement
अंडाल : बॉयलर खराब होने से खदान में फंसे 38 कर्मी
अंडाल : बंकोला एरिया क्षेत्र अंतर्गत कुमारडिही बी(एबी पिट) कोलियरी में बॉयलर खराब होने के कारण माइनिंग सरदार, ओवरमैन समेत 36 कर्मी सी पिट में फंस गये. दो ठेका श्रमिक भी फंसे हुए हैं. बॉयलर को ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 150 श्रमिकों को खदान में […]
अंडाल : बंकोला एरिया क्षेत्र अंतर्गत कुमारडिही बी(एबी पिट) कोलियरी में बॉयलर खराब होने के कारण माइनिंग सरदार, ओवरमैन समेत 36 कर्मी सी पिट में फंस गये. दो ठेका श्रमिक भी फंसे हुए हैं. बॉयलर को ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 150 श्रमिकों को खदान में भेजा गया था. छह बजे बॉयलर खराब हो गया. 10 बजे बॉयलर के ठीक होने पर कुछ श्रमिक बाहर निकल आये. बाद में फिर बॉयलर खराब हो गया. इस कारण दो ठेका श्रमिकों समेत 38 श्रमिक अंदर फंसे हैं.
उनके लिये नाश्ता, पानी की व्यवस्था ऊपर से की जा रही है. श्रमिकों ने बताया कि पिट का बॉयलर कुछ दिनों से खराब चल रहा है. सोमवार को ब्रेक डाउन हो गया. बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक टीके सरकार ने कहा कि दो बार बॉयलर खराब होने के कारण 36 इसीएल कर्मी एवं दो ठेका कर्मी खदान के अंदर फंसे हुए हैं. लेकिन वे सुरक्षित हैं.
उन्हें पिट बटन पर रखा गया है. उनसे संपर्क जारी है. भोजन, पानी के अलावा अन्य आवश्यक चीजें हैं उन्हें मुहैया कराई जा रही हैं. तेजी से बॉयलर ठीक करने का काम चल रहा है. देर रात तक इसे ठीक कर लिया जायेगा. एरिया इंजीनियर समेत सभी अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. समाचार प्रेषित होने तक दूसरी पाली का कार्य ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement