कोलकाता: आइपीएल-7 के विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह मंगलवार को बदइंतजामी के चलते कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए अभिशप्त साबित हुआ.
शाहरुख खान और उनकी टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए इडेन गार्डेन पहुंचे महिलाओं और बच्चों समेत सैकड़ों लोगों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ी. कई का सिर फट गया. घायलों को एसएसकेएम और मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
वहीं, जिस समय इडेन गार्डेस के बाहर पुलिस के हाथों आम लोग पीट रहे थे, उस समय स्टेडियम के अंदर मौजूद राज्य सरकार के मंत्री फोटो खिंचवाने एवं रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ उठाने में व्यस्त थे. मंगलवार को दिन भर इडेन के बाहर अफरातफरी का माहौल बना रहा. कई बार पुलिस वालों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस पर लाठियां बरसायी. स्थिति संभलाने के लिए रैफ तक को उतारना पड़ा. जिस वक्त इडेन के बाहर यह अफरातफरी का माहौल बना हुआ था, उस समय इडेन के अंदर राज्य सरकार के लगभग आधा दर्जन मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
स्टेडिय में मौजूद मंत्रियों में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, खेल मंत्री मदन मित्र, युवा कल्याण मंत्री अरुप विश्वास, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक, महिला कल्याण मंत्री शशि पांजा, खाद्य विपणन मंत्री अरुप राय इत्यादि शामिल थे. कई मंत्री अपने परिजनों के साथ यहां पहुंचे थे. इन मंत्रियों को जैसे लोगों के दुख-सुख से कोई लेना-देना ही नहीं था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आने से पहले तक यह मंत्री घंटों केवल स्टेडियम में इधर-उधर चक्कर लगाते रहे और जब भी मौका मिलता फोटो खिंचवाने में व्यस्त हो जाते. बाहर लोगों का खून बह रहा था और राज्य सरकार के यह मंत्री इडेन के अंदर चल रहे रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ उठाने में व्यस्त दिखायी दिये.