15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची संशोधन एक सितंबर से, चार जनवरी 2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

कोलकाता : लोकसभा चुनाव-2019 की तैयारी की प्रक्रिया चुनाव आयोग ने तेज कर दी है. गुरुवार को मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने राज्य में मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि राज्य में मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू होगी. मतदाता सूची में संशोधन, नये […]

कोलकाता : लोकसभा चुनाव-2019 की तैयारी की प्रक्रिया चुनाव आयोग ने तेज कर दी है. गुरुवार को मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने राज्य में मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि राज्य में मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू होगी. मतदाता सूची में संशोधन, नये वोटरों को सूची में शामिल करने की प्रक्रिया 31 अक्तूबर तक चलेगी.
चार दिन विशेष शिविर लगाये जायेंगे. उनकी तिथि नौ सितंबर (रविवार), 23 सितंबर (रविवार), छह अक्तूबर (शनिवार) और 28 अक्तूबर (रविवार) निर्धारित की गयी है. चार जनवरी 2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.
अधिकारी ने बताया कि वोटरों की सजगता के लिये वोटर एडुकेशन कैंपेन चलाया जायेगा. इसके तहत पोस्टरों, रेडियो, विभिन्न टेलीविजन, समाचार पत्रों में विज्ञापन और सोशल मीडिया के जरिये प्रचार किया जायेगा.
नये मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब (इएलसी) बनाये गये हैं. 468 स्कूलों और 56 कॉलेजों व विश्वविद्यालयों मेें इएलसी बनाये जा चुके हैं.
मतदाता सूची व मतदान विषय संंबंधी विषयों की जानकारी के लिये चुनाव आयोग जल्द नये मोबाइल एेप की लांचिंग करेगा. एेप का नाम अनुभव एेप निर्धारित किया गया है. इस एेप ऐसे ऑप्शन रहेंगे जिससे दिव्यांग को आसानी से जानकारी उपलब्ध हो पाये. यह एेप आम मतदाताओं के लिये भी होगा. मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया के लिये यदि केंद्र तक कोई दिव्यांग जाने में असमर्थ है तो उनके लिये होम रजिस्ट्रेशन की सुविधा रहेगी. उन्हें 1950 नंबर पर इसकी जानकारी देनी होगी.
बीएलओ उनके घर जाकर मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया की व्यवस्था करेंगे. दिव्यांगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के इरादे से राज्य में पीडब्ल्यूडी आइकॉन जीला घोष को बनाया गया है. मतदाताओं की सुविधा के लिए वेब टिटोरियल की व्यवस्था भी है.
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने की सर्वदलीय बैठक
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक की. बैठक में तृणमूल कांग्रेस की ओर से शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत बख्शी मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे. माकपा के रॉबिन देव, भाजपा की ओर से प्रभाकर तिवारी और कांग्रेस की ओर से सौम्य आइच बैठक में शामिल हुए. बैठक में मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया की तिथि पर चर्चा हुई. मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू होने व इसके 31 अक्तूबर तक चलने की बात कही. बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी की ओर कहा गया है कि अक्तूबर महीने में कई त्योहार हैं. ऐसे में मतदाताओं को दिक्कत नहीं हो इसलिये विकल्प के तौर कुछ तिथि निर्धारित करने की मांग की गयी है. माकपा नेता रॉबिन देव ने कहा है कि राज्य में 71 हजार से ज्यादा बूथ हैं. विगत कई बार देखा गया है कि मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया के दौरान बीएलओ केंद्र में उपस्थित नहीं रहते हैं. ऐसे में आयोग इस बार क्या व्यवस्था लेगा, इसका जवाब मांगा गया. इधर मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया दो महीनों तक चलने की बात कही गयी है लेकिन अक्तूबर महीने में कई त्योहार हैं. बीच में रविवार और शनिवार भी है. ऐसे में अतिरिक्त समय कैसे मिल पायेगा? पार्टी की ओर से अतिरिक्त समय में दिये जाने की मांग की गयी है. इधर भाजपा नेताओं ने कहा है कि बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी से मांग की गयी है कि मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया के दौरान यह सुुनिश्चित किया जाये कि राज्य में घुसपैठियों का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो पाये. मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया त्योहार के समय होने और कई दलों द्वारा की गयी मांग के विषय में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया के लिये अतिरिक्त समय दिया है. प्रक्रिया शुरू हो. यदि आम लोगों और राजनीतिक दलों को लगेगा कि अतिरिक्त समय दिये जाने की जरूरत होगी तो भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें