Advertisement
राजकीय शोक के चलते आइपीपीबी की शुरुआत टली
कोलकाता: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनके सम्मान में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा को देखते हुए भारतीय डाक पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) की शुरुआत को स्थगित कर दिया गया है. नयी तारीख जल्द तय की जायेगी. एक अधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21 अगस्त […]
कोलकाता: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनके सम्मान में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा को देखते हुए भारतीय डाक पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) की शुरुआत को स्थगित कर दिया गया है. नयी तारीख जल्द तय की जायेगी. एक अधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21 अगस्त को आईपीपीबी का शुभारंभ करना था.
सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उनके सम्मान में सात दिवसीय राजकीय शोक के कारण भारतीय डाक पेमेंट बैंक को टाल दिया गया है. नयी तारीख जल्द घोषित की जायेगी. सरकार की देशभर में आइपीपीबी की 650 शाखाएं शुरू करने की योजना है. सरकार इस साल के अंत 1.55 लाख डाकघरों को आइपीपीबी सेवाओं से जोड़ने का प्रयास कर रही है. आइपीपीबी डाकघर शाखाओं के जरिये ग्रामीण इलाकों के लोगों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement