Advertisement
छह जुलाई 2000 को 30बी, हरीश चटर्जी स्ट्रीट पहुंचे थे पूर्व प्रधानमंत्री
कोलकाता : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व राज्य की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ काफी मधुर संबंध थे. वह ममता बनर्जी को काफी मानते थे. यही वजह है कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान ही वह ममता बनर्जी के घर पर भी आए थे. छह जुलाई 2000 को कालीघाट के 30बी, हरीश […]
कोलकाता : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व राज्य की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ काफी मधुर संबंध थे. वह ममता बनर्जी को काफी मानते थे. यही वजह है कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान ही वह ममता बनर्जी के घर पर भी आए थे. छह जुलाई 2000 को कालीघाट के 30बी, हरीश चटर्जी रोड स्थित ममता बनर्जी के आवास पर वह पहुंचे थे और जब ममता बनर्जी की मां गायत्री देवी उनके स्वागत के लिए सामने आईं तो उन्होंने उनके पांव छू कर प्रणाम किया था.
हालांकि, जिस समय अटल जी कोलकाता में ममता बनर्जी के घर आए थे, उस समय राजनीति सरगर्मी काफी तेज थी. क्योंकि उस समय देश के राजनीति की पृष्ठभूमि ही कुछ अलग थी. इसलिए राजनीतिक विशेषज्ञ, उनके इस दौरे के पीछे राजनीति का आरोप लगा रहे थे. क्योंकि पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री व राज्यपाल के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व उनकी मंत्रिमंडल में शामिल ममता बनर्जी के साथ कोई ना कोई विवाद हमेशा ही लगा रहता था.
उस समय ममता बनर्जी राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी कई मुद्दों को लेकर आवाज उठाई थी. केंद्र सरकार ने राज्य के चार राष्ट्रीयकृत संस्थाओं को बंद करने का फैसला किया था. केंद्र सरकार के इस फैसले से ममता बनर्जी नाराज थीं. तो वहीं, राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की थी. लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया था. ऐसे में उस समय ममता बनर्जी की तत्कालीन राज्य सरकार व केंद्र सरकार दोनों से ठनी थी.
इसके बाद ममता बनर्जी पेट्रोल व डीजल की कीमत में हुई वृद्धि से भी नाराज थीं. उसी समय, कोलकाता नगर निगम में बोर्ड गठन के लिए तृणमूल कांग्रेस व भाजपा में गठबंधन की चर्चा तेज थी, फिर यहां तृणमूल-भाजपा ने मिल कर बोर्ड का गठन किया था. ऐसी राजनीतिक परिस्थितियों के बीच अटल बिहारी वाजपेयी कोलकाता आए थे और कोलकाता यात्रा के दौरान वह ममता बनर्जी के घर पर भी गए थे.
जब अटल जी ममता बनर्जी के घर पहुंचे थे तो ममता बनर्जी की मां गायत्री देवी ने उन्हें एक गुलाब का फूल व सिल्क का उत्तरीय ओढ़ा कर स्वागत किया था. वहीं, ममता बनर्जी ने उन्हें धोती-कुर्ता, मिठाई व रवींद्र संगीत का कैसेट उपहार में दिया था. उस दिन, तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी या ममता बनर्जी, किसी ने भी कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement