Advertisement
इंटरनेट वीडियो टेलीफोन विंग्स सेवा बंगाल में शुरू
कोलकाता : भारत संचार निगम लिमिटेड कोलकाता के मुख्य महाप्रबंधक शीतला प्रसाद त्रिपाठी ने शुक्रवार को कोलकाता में अपने ग्राहकों के लिए इंटरनेट टेलीफोनिंग विंग्स सेवा के साथ प्रीपेड लैंड लाइन सेवा की शुरुआत की. नयी सेवा के शुभारंभ के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने दोनों योजनाओं के बारे में विस्तार […]
कोलकाता : भारत संचार निगम लिमिटेड कोलकाता के मुख्य महाप्रबंधक शीतला प्रसाद त्रिपाठी ने शुक्रवार को कोलकाता में अपने ग्राहकों के लिए इंटरनेट टेलीफोनिंग विंग्स सेवा के साथ प्रीपेड लैंड लाइन सेवा की शुरुआत की. नयी सेवा के शुभारंभ के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने दोनों योजनाओं के बारे में विस्तार ने जानकारी देते हुए कहा कि आज बीएसएनएल ने बंगाल के लोगों के लिए इंटरनेट टेलीफोनिंग विंग्स सेवा की शुरू कर दी.
1099 रुपया खर्च कर यूजर्स सालभर तक अनलिमिटेड वॉयस और वीडियों कॉल का लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए जरुरी नहीं की आप जिस नंबर पर फोन कर रहे हैं उसमें भी इंटरनेट सेवा मौजूद हो. विंग्स सेवा लेनेवाले ग्राहक को अपने स्मार्ट मोबाइल फोन पर बीएसएनल एप्स जिसका नाम है ‘ ग्रैंड स्ट्री’ को गूगल से डाउनलोड करना होगा.
प्रीपेड लैंड लाइन सेवा और नौ रुपये में एक दिन का प्लान
बीएसएनएल की लैंड लाइन सेवा इस्तेमाल करनेवाले ग्राहकों को अब मासिक किराया और सिक्योरिटी जमा करने से निजात मिलेगी. यह सेवा भी मोबाइल की प्रीपेड सेवा जैसी है, जिसमें ग्राहकों को केवल आउटगोइंग कॉल के पैसे देने होंगे.
ऑनलाइन रिचार्ज करने से साथ ही लैंडलाइन सेवा से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. टेलीफोन भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री त्रिपाठी ने बताया कि ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए कंपनी ने कई ऑफर पेश किये हैं. प्रीपेड लैंड लाइन सेवा के लिए ग्राहक 200 रुपया का वॉउचर रेलकर रजिस्टर करा सकेंगे.
इसके साथ ही बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 29 रुपये का एक छोटा पैक शुरू किया है. जिसमें ग्राहकों को सात दिनों तक दो जीवी का डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक के साथ बीएसएनएल के अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement