Advertisement
वाइको ओरेल उर्फ नाना को लाया गया कोलकाता
कोलकाता : महानगर में लगातार चल रहे एटीएम फ्रॉड मामले में हाल ही में गिरफ्तार तीन रोमानियाई नागरिकों को शुक्रवार को कोलकाता लाया गया. इसके बाद अदालत में पेश करने पर आगे की पूछताछ के लिए न्यायाधीश ने तीनों को 24 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक […]
कोलकाता : महानगर में लगातार चल रहे एटीएम फ्रॉड मामले में हाल ही में गिरफ्तार तीन रोमानियाई नागरिकों को शुक्रवार को कोलकाता लाया गया. इसके बाद अदालत में पेश करने पर आगे की पूछताछ के लिए न्यायाधीश ने तीनों को 24 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके पहले भारत-नेपाल सीमा के पास सनौली इलाके से वाइको ओरेल उर्फ नाना को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद इंदौर से अड्रियन एलव्यू (28) व कर्नल कंस्टेंटीन (25) नामक दो अन्य रोमानियाई को शुक्रवार को कोलकाता लाया गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि अड्रियन एलव्यू नामक रोमानियाई नागरिक इसके पहले अप्रैल से मई महीने के बीच में दक्षिण कोलकाता में स्थित एक प्रसिद्ध होटल में 15 दिनों के लिए आकर ठहर चुका है.
कार्ड क्लोन करना व एटीएम में स्कीमर के जरिये ग्राहकों से चुराये गये डेटा को उसमें फिट करना, उसी की जिम्मेदारी थी. कोलकाता में जिस समय वह होटल में आकर ठहरा था, उस समय वहां का सीसीटीवी फुटेज पुलिस की तरफ से होटल प्रबंधन से मांगा जायेगा. जिससे यह पता चल सके कि कोलकाता में आने के बाद अड्रियन एलव्यू से कौन-कौन लोग मिलने होटल में आये थे और वह होटल से कब-कब बाहर निकलता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement