Advertisement
ईंट-भट्ठे में शिक्षा का फैल रहा है आलोक
हुगली : ईंट भट्ठे के श्रमिकों में चंदननगर की एक संस्था प्रयास सोसाइटी ज्ञान के आलोक फैला रही है. इस संस्था की अगुवाई प्रत्युषा बसु व देवाशीष चक्रवर्ती कर रहे हैं. बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता भी अक्षर ज्ञान से वाकिफ हो रहे हैं. प्रत्यूषा के साथ इस कार्य में उनका सहयोग रीना चक्रवर्ती, […]
हुगली : ईंट भट्ठे के श्रमिकों में चंदननगर की एक संस्था प्रयास सोसाइटी ज्ञान के आलोक फैला रही है. इस संस्था की अगुवाई प्रत्युषा बसु व देवाशीष चक्रवर्ती कर रहे हैं. बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता भी अक्षर ज्ञान से वाकिफ हो रहे हैं. प्रत्यूषा के साथ इस कार्य में उनका सहयोग रीना चक्रवर्ती, बेला बनर्जी, शुभो भट्टाचार्य, आलोक रंजन घोष आदि लोग कर रहे हैं.
उन्हें अक्षर ज्ञान कराने के साथ ही साथ वे लोग उनकी स्वास्थ्य पर भी नजर रखते हैं और जरूरी दवाइयां का भी वितरण करते हैं. त्योहारों पर इनके लिए नए कपड़े की व्यवस्था भी करते हैं. इस कमेटी में कोई चिकित्सक है, कोई छात्र है, कोई गृहणी है और कई अन्य पेशे से जुड़े लोग शामिल हैं.
कमेटी के लोगों का कहना है कि जब वह लोग पहली बार ईंट भट्ठे में बच्चों को पढ़ाने की अपील लेकर गये थे तो इसके लिए ईंट भट्ठे के मालिक तैयार नहीं हुए थे. तब उन लोगों ने श्रमिकों में कपड़े, खिलौने और अन्य उपहार देकर धीरे-धीरे श्रमिकों को इसके लिए प्रोत्साहित किया. ईंट भट्ठे से दूर एक आश्रय लेकर बच्चे को वही शिक्षा देने का काम शुरू हुआ.
कुछ दिनों बाद जब यह बात मालिक के कानों तक पहुंचा और वे जब पूरी तरह से आश्वस्त हो गये कि कमेटी के लोग उनका कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं, बल्कि उनका मुख्य उद्देश्य ईंट श्रमिकों को अक्षर ज्ञान करवाना है, तब जाकर उनमें से एक भट्ठे का मालिक अपनी जगह इस काम के लिए उन्हें सौंपा. अब वहां वे लोग 70 बच्चों को अक्षर ज्ञान से लेकर स्वस्थ रहने की हर तरीके की जानकारी दे रहे हैं.
उन्हें सुबह सुबह मंजन ब्रश करना, सर में तेल मालिश करना, साबुन का व्यवहार करना आदि सिखाया जा रहे हैं. जरूरी इन चीजों को वे लोग खुद मुहैया करा रहे हैं. प्रयास सोसाइटी के कार्यों को अब लोग तहे दिल से प्रशंसा कर रहे हैं और उन्हें हर तरह से सहयोग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement