Advertisement
करुणानिधि के निधन पर सीएम ने जताया शोक, करुणानिधि को देखने पहुंचीं ममता
कोलकाता : देश की राजनीति के बड़े चेहरों में से एक डीएमके के मुखिया व तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का मंगलवार को निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि देश ने आज अपना […]
कोलकाता : देश की राजनीति के बड़े चेहरों में से एक डीएमके के मुखिया व तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का मंगलवार को निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि देश ने आज अपना एक महान सुपुत्र खो दिया.
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सुश्री बनर्जी ने लिखा, ‘आज भारत ने अपने सबसे महान बेटों में से एक और तमिलनाडु ने अपने पिता तुल्य करुणानिधि को खो दिया. विदाई कालिंगर.’ उन्होंने डीएमके परिवार व तमिलनाडु के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्हाेंने कहा कि देश को आप के जाने का गम है.
मंगलवार को जब करुणानीधि की तबीयत अधिक बिगड़ने की खबर मिली तो उन्होंने अचानक चेन्नई जाने का कार्यक्रम बनाया. शाम को वह चेन्नई जाने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पहुंची ही थीं कि करुणानिधि के निधन की खबर आ गयी. हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दमदम एयरपोर्ट से शाम 7.35 की फ्लाइट से चेन्नई पहुंचीं और चेन्नई एयरपोर्ट उतरने के बाद सीधे करुणानीधि को देखने पहुंचीं.
गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य सचिवालय से निकलते वक्त मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह मंगलवार को एम करुणानीधि काे देख कर बुधवार को महानगर लौट आयेंगी और फिर वह झाड़ग्राम में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement