10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूरिस्ट बस को ट्रक ने मारा धक्का, दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत, 11 घायल

बांकुड़ा : बेलियातोड़ थाना के मारखम मोड़ पर खड़ी टूरिस्ट बस को बुधवार तड़के पाइप लोडेड ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. दुर्घटना में कानाईलाल राणा(65), स्वपन दे(55) की मौत हो गयी जबकि 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सात को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती किया गया है. अन्य […]

बांकुड़ा : बेलियातोड़ थाना के मारखम मोड़ पर खड़ी टूरिस्ट बस को बुधवार तड़के पाइप लोडेड ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. दुर्घटना में कानाईलाल राणा(65), स्वपन दे(55) की मौत हो गयी जबकि 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सात को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती किया गया है.
अन्य चार यात्रियों को बेलियातोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अन्य यात्रियों को बांकुड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में खड़गपुर के लिये रवाना कर दिया गया. यात्री खड़गपुर के रहने वाले हैं. वे वीरभूम के तारापीठ से लौट रहे थे. बांकुड़ा पुलिस अधीक्षक सुखेंदु हीरा ने कहा कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है.
बांकुड़ा जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस एवं जिलापुलिस अधीक्षक सुखेंदु हीरा बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के मेल एवं फिमेल सर्जिकल वार्ड में पहुंच घायलों की हालत का जायजा लिया. जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस ने कहा कि घायलों का सुचारू रूप से इलाज चल रहा है. उनकी सुविधा एवं असुविधा का ध्यान रखा जा रहा है.
ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की मौत: बांकुड़ा. जिले के ओंदा थाना अंतर्गत सादिसता ग्राम के निकट विष्णुपुर से रहे ट्रक के धक्के से साइकिल सवार अमित दास(28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ओंदा थाना पुलिस ने बताया कि अमित रघुनाथनागर ग्राम का बाशिंदा था. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.
दो ट्रकों के बीच टक्कर में चार घायल:_पानागढ़. वीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत लोटस प्रेस मोड़ के पास तीव्र गति से आ रहे दो ट्रकों की रेसा रेसी के दौरान हुई जबरदस्त टक्कर में चालक तथा खलासी समेत कुल चार लोग घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बरामद कर अस्पताल भेजा गया है. घायलों में एक की अवस्था चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक के चालकों में आगे निकलने की होड़ लगी थी. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक को देखकर घबड़ा गये और दोनों ट्रकों में टक्कर हो गयी.
अनियंत्रित होकर बस पलटी, 10 यात्री घायल : पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के रायना थाना अंतर्गत दलुई दिघी के पास बुधवार दोपहर दो बसों की आपस में रेसा रेसी के दौरान अचानक एक गाय के आ जाने के कारण एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से उद्धार कर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चार की अवस्था चिंताजनक बतायी जा रही है. मौका-ए-वारदात पर पहुंच पुलिस ने स्थिति को सामान्य किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें